प्रेमी के सामने डेढ़ घंटे तक दलित युवती से हैवानियत: जान से मारने की धमकी भी दी; पीड़िता बोली- मैं गिड़गिड़ाती रही, दरिंदों ने एक न सुनी – Sidhi News

प्रेमी के सामने डेढ़ घंटे तक दलित युवती से हैवानियत:  जान से मारने की धमकी भी दी; पीड़िता बोली- मैं गिड़गिड़ाती रही, दरिंदों ने एक न सुनी – Sidhi News


सीधी में 20 साल की दलित युवती से 5 अगस्त को चार लोगों ने डेढ़ घंटे तक हैवानियत की। आरोपियों ने पहले उसके प्रेमी के सिर में डंडा मारा। पीड़िता को 70 मीटर तक झाड़ियों में घसीटकर ले गए। इसके बाद प्रेमी के सामने बारी-बारी से गैंगरेप किया।

.

आरोपियों के सामने युवती गिड़गिड़ाती रही, खुद को छोड़ने की मिन्नतें करती रही। उसने पत्थर से खुद को मारना भी चाहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। वारदात के बाद किसी तरह दोनों बाहर आए। उन्होंने सरपंच पति दलबीर सिंह को आपबीती सुनाई। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार देर रात चौथा आरोपी भी पकड़ लिया गया। सभी की उम्र 23 से 31 साल है।

दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर घटनास्थल पहुंची। यहां दलबीर से बात की।

इसी जंगल में पीड़िता से गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर रस्सी बांध दी है।

पहले जानिए, घटनास्थल के बारे में सीधी से करीब 30 किलोमीटर बढ़ौरा शिवमंदिर है। इसी मंदिर से एक किलोमीटर दूर बरिगवां नंबर 2 ग्राम पंचायत है। पूरा गांव जंगल से घिरा है। पास ही करीब 500 मीटर दूर सामुदायिक भवन भी बन रहा है। वारदात के दौरान कुछ लोग वहां काम कर रहे थे।

वारदात स्थल पर पुलिस ने रस्सी से घेराबंदी कर दी है। जंगल में सिविल ड्रेस में पुलिस सर्चिंग भी कर रही है।

‘सीने और चेहरे पर खरोंच के निशान थे’ दलबीर घटनास्थल से कुछ दूर सामुदायिक भवन बनवा रहे हैं। उनके साथ कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। मंगलवार को युवक और युवती जैसे-तैसे जंगल से बाहर आए। उन्हें सबसे पहले दलबीर मिले। उनकी हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया।

दलवीर ने बताया, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे थे। हम अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान युवक-युवती हांफते हुए आए। युवती के चेहरे और सीने पर नाखून की खरोंच के निशान थे। बाल बिखरे थे। दोनों पसीने में तर थे। उनकी हालत खराब थी। युवक के सिर से खून निकल रहा था।

दोनों ने हमें जो बताया, उसे सुनकर मैं भी घबरा गया। मैंने पूछा कि मदद के लिए आवाज क्यों नहीं लगाई, तो बोले- हम डर गए थे, जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस जंगल में दिन भर चौथे आरोपी को तलाश करती रही।

पुलिस जंगल में दिन भर चौथे आरोपी को तलाश करती रही।

युवती ने बताया- चार लोगों ने किया दुष्कर्म दलबीर को पीड़िता ने बताया- मैं और मेरा दोस्त बढ़ौरा के शिव मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में सोचा कि कुछ देर जंगल किनारे बैठकर फोटो ले लें। उस वक्त दोपहर के करीब 1 बजे थे। दोनों जंगल की तरफ बढ़ ही रहे थे कि पीछे से कुछ बदमाशों ने दोस्त के सिर पर डंडा मार दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

तीन लड़कों ने मुझे उठाया और ऊंचाई की तरफ ले गए। यहां करीब 70 मीटर दूर बांस के पेड़ के पीछे झाड़ियों में ले गए। बाकी दो लड़के दोस्त को पकड़े रहे। कुछ देर बाद दोनों लड़के दोस्त को खींचकर लेकर आए। इसके बाद मेरे साथ हैवानियत शुरू कर दी।

मैंने खुद को बचाने के लिए पास ही पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर अपने सिर पर मारने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों पर असर नहीं हुआ। मैं गिड़गिड़ाती रही। रोती रही। छोड़ने के लिए भीख मांगती रही, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। बारी-बारी से चार लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक दरिंदगी की।

चुरहट एसडीओपी ने बताया आशुतोष द्विवेदी,

QuoteImage

पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार शाम केस दर्ज किया गया। उसे तुरंत मेडिकल सहायता दी गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात एक को पकड़ा गया। पांच विशेष टीमें गठित की गई थीं।

QuoteImage



Source link