बच्चों को लुभा रही मोटू-पतलू, मिनियन और पिकाचू वाली राखियां: बालाघाट में सोने-चांदी की राखियों से सजे ज्वेलर्स शोरूम, कीमतें 15 हजार तक पहुंची – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बच्चों को लुभा रही मोटू-पतलू, मिनियन और पिकाचू वाली राखियां:  बालाघाट में सोने-चांदी की राखियों से सजे ज्वेलर्स शोरूम, कीमतें 15 हजार तक पहुंची – Balaghat (Madhya Pradesh) News


नियन, पिकाचू और डोरेमोन वाली राखियों की डिमांड बढ़ी, बहनों ने की जमकर खरीदारी

बालाघाट में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसके लिए बाजारो में इस बार विशेष आकर्षण कार्टून कलाकारों की राखियां हैं। मोटू-पतलू, मिनियन, पिकाचू, स्पाइडरमैन, पांडा, डोरेमोन, छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चों को खूब पसंद आ

.

दुकानदार निखिल के अनुसार, बड़े भाइयों के लिए फैंसी राखियां तो हैं ही, लेकिन बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्टून कलाकारों की राखियां मंगाई गई हैं। बीते वर्ष की तुलना में राखियों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

फिर भी राखियां खरीदने का उत्साह कम नहीं हुआ है। बाजार में राखियों की कीमत 10 रुपए से शुरू होकर 300 रुपए तक है। इस त्योहार पर ज्वेलर्स ने भी अपनी दुकानों में सोने और चांदी की राखियां उपलब्ध कराई हैं।

ज्वेलर्स व्यापारी मोनिल जैन बताते हैं कि चांदी की सवा ग्राम से लेकर इम्पोर्टेड चांदी मटेरियल से बनी राखियां 300 से लेकर हजार रुपए तक उपलब्ध हैं। वहीं एक ग्राम से लेकर सवा ग्राम तक की सोने की राखियां 10 से 15 हजार रुपए तक की हैं।

रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार में सिर्फ राखियां ही नहीं बल्कि कपड़े और गिफ्ट की भी बड़ी खरीदारी होती है। दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं और विभिन्न प्रकार की राखियां मंगाई हैं जिन्हें खरीदने के लिए बहनें दुकानों पर पहुंच रही हैं।



Source link