बरिगवां जंगल की घटना, एक आरोपी अब भी फरार: प्रेमी के साथ जंगल में घूमने गई दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार – Sidhi News

बरिगवां जंगल की घटना, एक आरोपी अब भी फरार:  प्रेमी के साथ जंगल में घूमने गई दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार – Sidhi News



बरिगवां के पहाड़ी जंगल में एक दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। चुरहट थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है।

.

पुलिस के अनुसार, युवती मंगलवार को दोपहर के समय अपने प्रेमी के साथ बरिगवां के जंगल में घूमने और फोटो सूट करने गई थी। इस दौरान चार युवकों ने उन्हें देख लिया और पीछा करते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने युवती और युवक के साथ मारपीट की।

इसके बाद डंडे से मार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद तीन युवक युवती को जबरन जंगल के अंदर ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह वहां से बाहर निकली और ग्रामीणों को आपबीती सुनाई।

पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए सबूत सरपंच ने बताया कि युवती बदहवासी की हालत में जंगल से बाहर आई और रोते हुए घटना बताई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से टॉवल व घसीटने के निशान बरामद किए। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन आरोपी कठौतहा अंधा मोड़ निवासी हैं, जबकि एक चूल्ही गांव से है।

पीड़िता का पूरा उपचार हमारी प्राथमिकता ^फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहली प्राथमिकता थी कि पीड़िता का समुचित उपचार हो। – डॉ. रविन्द्र वर्मा, एसपी



Source link