रक्षाबंधन त्योहार को लेकर हरदा के बाजार में राखियों की खरीदारी जोरों पर है। शहर के बड़ा मंदिर क्षेत्र में राखियों का बाजार गुलजार हो गया है। कल (9 अगस्त) शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए बहनें बहुत उत्साहित हैं।
.
यहां 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं। लगभग 100 प्रकार की डिजाइन और वैराइटी बाजार में मौजूद हैं, जो बहनों को आकर्षित कर रही हैं। बाजार में बड़ी दुकानों से लेकर फुटपाथ तक पर राखियों की दुकानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
दुकानों में बच्चों के लिए टॉय राखियों से लेकर युवाओं और बड़ों के लिए रुद्राक्ष, एडी (स्टोन), चंदन और कुंदन राखियों की भरपूर वैराइटी मौजूद है। सिंपल धागे वाली राखी जहां 5 रुपए में उपलब्ध है, वहीं चांदी के वर्क वाली ग्राम राखी की कीमत 500 रुपए तक है।
किन राखियों की है सबसे ज्यादा मांग? रुद्राक्ष, स्टोन और चंदन की राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है।
- रुद्राक्ष राखी: 20 से 200 रुपए तक
- स्टोन (एडी) राखी: 100 से 500 रुपए तक
- चंदन की राखी: 50 से 350 रुपए तक
दाम बढ़े, लेकिन वैराइटी भी ज्यादा दुकानदार सत्यम राठौर ने बताया कि इस बार राखियों के दाम पिछले साल की तुलना में लगभग 15% तक बढ़े हैं। इसके बावजूद ग्राहकों में उत्साह कम नहीं है, क्योंकि बाजार में इस बार मुंबई, सूरत, गुजरात और राजस्थान (अलवर) से लाई गई आकर्षक राखियों की भरमार है।
उन्होंने कहा कि हर बहन की पसंद अलग होती है, लेकिन इस बार सिंपल और पारंपरिक राखियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बहनों का कहना है कि भाई की कलाई पर बांधने के लिए कीमत नहीं, बल्कि राखी की सुंदरता और भावनात्मक महत्व ज्यादा मायने रखता है।
बाजार में बड़ी दुकानों से लेकर फुटपाथ तक पर राखियों की दुकानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।