बैंक से कैश निकालकर लौट रहे युवक से लूट: कोलारस में तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर रुपए और मोबाइल छीने – Shivpuri News

बैंक से कैश निकालकर लौट रहे युवक से लूट:  कोलारस में तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर रुपए और मोबाइल छीने – Shivpuri News



कोलारस में रामपुर-चंदौरिया रोड पर गुरुवार को तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर उससे मारपीट की। बदमाशों ने युवक से 30 हजार रुपए नकद, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल लूट लिया।

.

जानकारी के अनुसार, ग्राम चकरा निवासी अंबेश पिता कैलाश नारायण श्रीवास्तव कोलारस स्थित एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपए निकाले थे। बैंक से रुपए निकालने के बाद वह कुछ सामान खरीदकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। रामपुर-चंदौरिया रोड स्थित रपटे के पास पीछे से एक कार में सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे।

बदमाशों ने अंबेश की बाइक के सामने कार लगाकर उसे रोका। उसे जबरन पकड़कर नदी किनारे ले गए। वहां उसकी मारपीट कर जेब में रखे 30 हजार रुपए, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अंबेश के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया, मामले की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट और लूट का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link