हरारेकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ICC का बैन पूरा होने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। वे शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरे। टेलर को 30 जुलाई को टीम में शामिल किया गया था।
39 साल के टेलर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग नियम तोड़ने के लिए साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था। टेलर पर प्रतिबंध के 2 कारण…
- टेलर को जनवरी 2022 में एक भारतीय व्यवसायी ने 2019 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी।
- टेलर को उस समय कोकीन के सेवन से जुड़ी डोप जांच में विफल होने के कारण भी एक महीने के लिए निलंबित किया गया था। उन पर 2019 में 15,000 अमेरिकी डॉलर लेने की बात स्वीकार करने के आरोप थे।
प्रतिबंध लगने से पहले टेलर लाल गेंद के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में क्रमशः 92, 81 और 49 रन बनाए थे।

ब्रैंडन टेलर जिम्बाब्वे की ओर से ओपन करने उतरे।
न्यूजीलैंड से 3 प्लेयर्स ने डेब्यू किया बुलवायो में चल रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है, इनमें जैकब डफी, मैट फिशर और जैक फैल्कस शामिल हैं। डफी 289, फिशर 290 और फैल्कस को 291 नंबर की टेस्ट कैप मिली।

डेब्यू कैच के साथ जैकब डफी, जैक फैल्कस और मैट फिशर।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फिलहाल, टीम 2 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीता था।

फील्डिंग से पहले टीम हर्डल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी।
————————————————–
टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
21वीं सदी में भारत की टॉप-5 विदेशी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 1-3 की हार को 2-2 के ड्रॉ में बदल दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी 5 मैच आखिरी दिन तक चले और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लॉर्ड्स टेस्ट में अपना विकेट नहीं बचा सके मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में बॉलिंग से विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वहीं मैनचेस्टर में टीम ने हार की स्थिति को ड्रॉ में बदल दिया। पढ़ें पूरी खबर