किसान ने परेशान होकर भगवान कल्कि के अवतार का सहारा लिया।
शहडोल जिले में प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ एक किसान ने अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। ब्यौहारी निवासी राधा किशन सिंह भगवान कल्कि की प्रतिमा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार दोपहर से धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधा
.
राधा किशन ने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को दोबारा आवेदन दिया, फिर भी कोई हल नहीं निकला।
जनसुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट परिसर धरने पर बैठ किसान ।
पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद किया
उनका संघर्ष तब शुरू हुआ जब उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया। इसके कारण वे अपनी जमीन पर फसल भी नहीं बो पा रहे हैं। राधा किशन ने बताया कि उनकी जमीन ब्यौहारी के ग्राम चंदोला में है। राजेंद्र पांडेय और अन्य लोगों ने उनकी जमीन पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है।
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। लेकिन शहडोल जिले में यह कार्यक्रम प्रभावी नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की उपेक्षा के कारण उन्हें न्याय की उम्मीद कहीं और ढूंढनी पड़ रही है।
राधा किशन सिंह का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वे रोज कलेक्ट्रेट आकर धरने पर बैठेंगे। उनका यह अनोखा विरोध प्रदर्शन दर्शाता है कि जब प्रशासनिक तंत्र विफल होता है, तब आम नागरिक न्याय पाने के लिए किस प्रकार संघर्ष करते हैं।