भोपाल में स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार: 1.75 लाख रुपए कीमत की 5.84 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त, ग्राहक के इंतजार में खड़ा था तब पकड़ा – Bhopal News

भोपाल में स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार:  1.75 लाख रुपए कीमत की 5.84 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त, ग्राहक के इंतजार में खड़ा था तब पकड़ा – Bhopal News


भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नेहरू नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। वह ग्राहक को माल की डिलीवरी देने खड़ा था। तस्कर के कब्जे से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। पुलि

.

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि विज्ञान भवन के सामने लाल परेड ग्राउंड क्षेत्र नेहरू नगर में 20-22 साल का एक लड़का के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे हुए है। स्मैक बेचने के लिए वह ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। मुखबिर के बताए हुलिए के लड़के को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आदित्य नामदेव उर्फ आदिल (20) निवासी गौरीशंकर परिसर बीडीए कटारा हिल्स का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पन्नी में रखा पाउडरनुमा अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखा मिला। नापतौल करने पर उसका वजन 5.84 ग्राम पाया गया।

आदित्य नामदेव उर्फ आदिल (20) निवासी गौरीशंकर परिसर बीडीए कटारा हिल्स।

पूर्व में दर्ज हैं कई अपराध

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कटारा हिल्स में मारपीट व आम्र्स एक्ट के दो प्रकरण दर्ज हैं। दिखावे के लिए वह डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। विवेचना के दौरान पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कहां से स्मैक लाया था और उसके ग्राहक कौन-कौन हैं।

इस साल अब तक 15 लाख की स्मैक बरामद

क्राइम ब्रांच पुलिस ने साल 2025 में अब तक 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर 235 किलो अवैध गांजा बरामद किया है वहीं इतने समय में ही 10 आरोपियों को अरेस्ट कर 45.682 ग्राम एमडी जब्त किया है। साल 2025 में अब तक क्राइम ब्रांच ने कुल 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर 48.39 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसी प्रकार इसी साल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1.96 ग्राम एलएसडी पेपर ड्रग्स जब्त किया है।



Source link