राखी के रिवाज का मज़ाक! बहनों ने भाइयों को गिफ्ट की शराब, सोशल मीडिया पर बवाल

राखी के रिवाज का मज़ाक! बहनों ने भाइयों को गिफ्ट की शराब, सोशल मीडिया पर बवाल


Last Updated:

Indore News: इंदौर से रक्षाबंधन के एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें एक बहन पूजा थाली में शराब और गुटखा जैसी चीजें रखकर भाई को देती दिख रही है. बजरंग दल ने इसे हिंदू संस्कृति का अपमान बताया और कार्रवाई…और पढ़ें

राखी के रिवाज का मज़ाक! बहनों ने भाइयों को गिफ्ट की शराब, सोशल मीडिया पर बवालबहन ने थाली में दी शराब,
Indore Raksha Bandhan Viral News: रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित एक खास त्योहार है, जिसे देशभर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को पड़ रहा है. यह पर्व सिर्फ एक धागा बांधने की रस्म नहीं, बल्कि भाई-बहन के स्नेह, आस्था और विश्वास का प्रतीक है.

हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो भावनात्मक और प्रेरणादायक होते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और शेयर भी करते हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिन्हें लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बहन रक्षाबंधन की पूजा थाली में शराब की बोतल और गुटखा जैसी आपत्तिजनक चीजें रखे हुए नजर आ रही है. राखी बांधने के बाद वह अपने भाई को यह चीजें देती है. ऐसे और भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बहनों द्वारा भाइयों को शराब या अन्य आपत्तिजनक चीजें भेंट करते हुए दिखाया गया है. बता दें ये वीडियो इंदौर का बतया जा रहा है.

इन वीडियो को लेकर बजरंग दल ने सख्त आपत्ति जताई है. संगठन का कहना है कि इस तरह के वीडियो हिंदू संस्कृति का अपमान हैं और धार्मिक परंपराओं के साथ मजाक किया जा रहा है. बजरंग दल ने इन वीडियो बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर हिंदू संस्कृति से छेड़छाड़ की गई, तो उसका सख्त जवाब दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राखी के रिवाज का मज़ाक! बहनों ने भाइयों को गिफ्ट की शराब, सोशल मीडिया पर बवाल



Source link