Last Updated:
Ujjain-Sehore Special Train: कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी तीन दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन उज्जैन से सीहोर के लिए चलाई है, जिससे भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी.
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. उज्जैन से कुछ ही दूर स्थित सीहोर में कुबेरेश्वर धाम है, जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुआई में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इस दौरान प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम करता है.

दरअसल, अभी सावन का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर शिव मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के जप, तप व पूजन के साथ दर्शन कर रहे हैं.

इस दौरान कई भक्त कई ज्योतिर्लिंग के साथ कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीहोर वाले महाराज के दरबार में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. इसलिए सीहोर जिले में तीन स्पेशल ट्रेन की सौगात भारतीय रेलवे ने दी है.

यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सीहोर से उज्जैन के बीच चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन रेलवे ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चलाई है. स्पेशल ट्रेन से शिवभक्तों को सीहोर पहुंचने में आसानी होगी. सीहोर से उज्जैन के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन अनारक्षित होगी.

सीहोर वाले महाराज यानी कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में शिवभक्त सीहोर के सीवन नदी से जल भरकर कुबेरेश्वर धाम तक 11 किमी तक पैदल यात्रा निकालेंगे. कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी तीन दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन उज्जैन से सीहोर के लिए चलाई है, जिससे भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी.

देखा जाता है कि ट्रेन के माध्यम से कई यात्री उज्जैन से सीहोर की ओर पहुंचते हैं और कम ट्रेन होने के कारण भीड़ अधिक बढ़ जाती है. इसलिए सीहोर से उज्जैन के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उज्जैन और सीहोर में अतिरिक्त यात्री दबाव को ध्यान में रखते हुए उज्जैन एवं सीहोर के बीच आगामी 6, 7 और 8 अगस्त को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

यह ट्रेन की संख्या 09309/09310 उज्जैन सीहोर उज्जैन स्पेशल 6, 7 और 8 अगस्त, 2025 को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09309 उज्जैन सीहोर स्पेशल उज्जैन से 11.50 बजे चलेगी और 14.00 बजे सीहोर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09310 सीहोर उज्जैन स्पेशल सीहोर से 15.10 बजे चलेगी और 17.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी.

साथ ही सीहोर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन इंदौर मेमू रेक का उपयोग करने के कारण यह ट्रेन 06 से 08 अगस्त, 2025 तक निरस्त रहेगी. 6 से 8 अगस्त, 2025 तक गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन भोपाल पैसेंजर उज्जैन से एक घंटा विलम्ब से चलेगी.