वर्ल्ड कप जीतने से बड़ा चैलेंज एक खिलाड़ी को बैटिंग के लिए तैयार करना था… गैरी कर्स्टन का खुलासा

वर्ल्ड कप जीतने से बड़ा चैलेंज एक खिलाड़ी को बैटिंग के लिए तैयार करना था… गैरी कर्स्टन का खुलासा


Last Updated:

गैरी कर्स्टन ने बतौर कोच भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जिताया और टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 भी बनाया. लेकिन उनके लिए इनसे बड़ा चैलेंज इशांत शर्मा को बैटिंग प्रैक्टिस कराना रहा.

वर्ल्ड कप से बड़ा चैलेंज इस खिलाड़ी से बैटिंग कराना था... कर्स्टन का खुलासागैरी कर्स्टन और एमएस धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान.
नई दिल्ली. गैरी कर्स्टन की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कोच में होती है. भारत ने अफ्रीकी कोच के मार्गदर्शन में ना सिर्फ वर्ल्ड कप जीता, बल्कि नंबर-1 टेस्ट टीम भी बना. मार्च 2008 से अप्रैल 2011 तक टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन के लिए आखिर सबसे मुश्किल चैलेंज क्या रहा होगा. इस सवाल पर कर्स्टन के जवाब ने क्रिकेटफैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर का नाम लिया और कहा कि उनको बैटिंग प्रैक्टिस के लिए तैयार करना सबसे मुश्किल काम होता था.

गैरी कर्स्टन के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से तकरीबन एक साल पहले भारतीय टीम में ग्रेग चैपल के रूप में एक ऐसा भूचाल आया था जिसने सारा संतुलन बिगाड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया के चैपल जब तक टीम इंडिया के कोच रहे, तरह-तरह के प्रयोग करते रहे. सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ी भी उनके निशाने पर रहे. चैपल का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2007 के बाद खत्म हो गया. इसके बाद भारतीय टीम कुछ वक्त तक कार्यवाहक कोच के सहारे रही. इसके बाद गैरी गर्स्टन की एंट्री हुई.

Sourav Ganguly News: क्रिकेट बोर्ड में फिर दिखेगी दादा की धमक, 3 साल बाद फिर संभाल सकते हैं कमान

गैरी कर्स्टन ने बुधवार को युगेन इंफ्रा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कर्स्टन से भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछा गया. सभी को उम्मीद थी कि इसका जवाब वर्ल्ड कप जीतना हो सकता था. आखिर भारत 28 साल के इंतजार के बाद वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बना था. लेकिन कर्स्टन के जवाब ने सभी को चौंका दिया.उन्होंने कहा कि यह चैलेंजस इशांत शर्मा को नेट्स में बैटिंग करने के लिए बुलाना होता था.

गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती इशांत शर्मा को उनके बैट और पैड के साथ नेट्स में लाना होता था. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण के साथ विनिंग पार्टनरशिप के लिए भी तैयार करना था. यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था कि उनकी बैटिंग पर काम किया. वे सोचते थे कि वे अच्छी बैटिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमने उन्हें उस टेस्ट मैच में मदद की और उन्होंने उसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’ इशांत शर्मा ने इस साझेदारी में 48 गेंदों का सामना किया था.

गैरी कर्स्टन जिस मैच की बात कर रहे थे वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 से 5 अक्टूबर 2010 को मोहाली में खेला गया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम 124 रन पर 8 विकेट गंवाकर पर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण (73 नाबाद) ने इशांत शर्मा (31) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की थी. भारत यह मैच एक विकेट से जीता था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

वर्ल्ड कप से बड़ा चैलेंज इस खिलाड़ी से बैटिंग कराना था… कर्स्टन का खुलासा



Source link