वाह रे स्टंटबाज! कुछ नहीं मिला तो ई-रिक्शा की छत पर बिठा दी सवारी, वीडियो वायरल होते ही…

वाह रे स्टंटबाज! कुछ नहीं मिला तो ई-रिक्शा की छत पर बिठा दी सवारी, वीडियो वायरल होते ही…


Last Updated:

Ujjain Ajab Gajab News. उज्जैन में एक ई-रिक्शा चालक ने सवारी को छत पर बैठा दिया, खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई.

शुभम मरमट / उज्जैन: उज्जैन में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ई-रिक्शा चालक ने सवारी को छत पर बैठा दिया. उसका यह खतरनाक स्टंट कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला उज्जैन के चिमनगंज मंडी चौराहे का है. वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत सख्त कार्रवाई की है.

छत पर सवारी, लहराता रिक्शा

वीडियो में देखा गया कि ई-रिक्शा (नंबर MP-13-JV-2631) में अंदर पहले से ही सवारियों की भरमार थी. इसके बावजूद चालक ने एक सवारी को छत पर बैठा लिया और गाड़ी को असंतुलित ढंग से चलाता रहा. रिक्शा की चाल और स्टाइल देखकर यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.

पुलिस को जैसे ही लगी भनक, तुरंत की कार्रवाई

जैसे ही वीडियो ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में आया, टीम ने रिक्शा नंबर के आधार पर चालक की पहचान की और वाहन जब्त कर लिया. पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद चालक के खिलाफ ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राइविंग को लेकर चालान की कार्रवाई की गई.

शहर में बढ़ रही है ई-रिक्शा की मनमानी

महाकाल लोक लोकार्पण के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे ई-रिक्शा की तादाद भी बढ़ी है. लेकिन कई चालक मनमाने ढंग से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है.

धारा 184 के तहत मामला दर्ज

रिक्शा चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 (खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है.

homeajab-gajab

Viral Video: वाह रे स्टंटबाज! कुछ नहीं मिला तो ई-रिक्शा की छत पर बिठा दी सवारी



Source link