Last Updated:
Tymal Mills OnlyFans account: टाइमल मिल्स ने एडल्ट साइट पर अपना अकाउंट खोलकर सभी को हैरान कर दिया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने ओनली फैंस ज्वाइन किया है जो एक एडल्ट साइट है. 32 साल के मिल्स का कहना है कि वह इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ क्रिकेट और अपनी लाइफ स्टाइल के बारे में बात करेंगे .
टाइमल मिल्स (Tymal Mills) इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. इस क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में अपनी स्पीड से खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट वह ज्यादा सफल नहीं हो सके. मिल्स ने एडल्ट साइट ज्वॉइन कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया जिसे एडल्ट कंटेट के लिए जाना जाता है .

टाइमल मिल्स ने अपना जो अकाउंट खोला है उस वेबसाइट का नाम है ओनली फैंस (OnlyFans). जो एडल्ट कंटेट का प्लेटफॉर्म है. बत्तीस साल के इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड की ओर से ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले. वह चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे. साल 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मिल्स विराट कोहली की टीम आरसीबी से आईपीएल में खेल चुके हैं. विराट कोहली भी आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेलते हैं.

टाइमल मिल्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. उन्हें साल 2012 में आरसीबी ने ऑक्शन में 12 करोड़ में खरीदा था. लेकिन मिल्स फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने आरसीबी की ओर से 5 मैच खेले और उन्हें पांच विकेट मिले.

टाइमल मिल्स साल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीदा था. द न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए टाइमल मिल्स ने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ क्रिकेट की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ भी गलत नहीं होगा. मिल्स ने कहा कि मैं क्लियर कर देना चाहता हूं कि इसमें कोई ग्लेमरस शॉट नहीं होंगे. वह पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा है. मेरे लिए यह एक अनजान फील्ड है लेकिन मैं इसपर आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

टाइमल मिल्स ने बताया कि OnlyFans वेबसाइट उन्हें फैंस से सीधे जुड़ने का मौका देगा. मिल्स ने कहा कि आप फैंस से सीधे संवाद कर सकते हैं. उनसे जुड़ सकते हैं. जो आपको सुनना और देखना चाहते हैं. मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी सोच को बताने और क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन के बारे में बताने के लिए करूंगा.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ओनली फैंस साइट से जुड़ने वाले टाइमल मिल्स दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. मिल्स ने कहा कि उन्हें पता है कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे होंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो वो लोग सोच रहे हैं.

टाइमल मिल्स ने कहा कि जहां वो आए हैं उसे लोग पोर्न साइट के रूप में जानते हैं. लेकिन मैं यहां ऐसा कुछ भी नहीं करने वाला हूं.मैं यहां अश्लील कंटेट परोसने नहीं आया हूं. ओनलीफैंस यूके की वेबसाइट है जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. यह साइट पोर्नोग्राफी के लिए फेमस है.

लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इंग्लैंड की ओर से 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 14 विकेट चटकाए है. मिल्स ने बताया कि उनके अकाउंट को सब्सक्राइब करने के लिए कोई फीस नहीं है. इसे फ्री में सब्सक्राइव किया जा सकता है. लेकिन कुछ खास कंटेंट देखने के लिए लोगों को पैसे खर्च करने होंगे. मिल्स इस समय ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे हैं.