श्रीराम मंदिर से आज निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा: दुर्गा चौक से होकर छोटा तालाब पहुंचेगी; समापन स्थल पर रुद्राक्षों का होगा वितरण – Chhindwara News

श्रीराम मंदिर से आज निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा:  दुर्गा चौक से होकर छोटा तालाब पहुंचेगी; समापन स्थल पर रुद्राक्षों का होगा वितरण – Chhindwara News



सावन माह के पवित्र अवसर पर छिंदवाड़ा शहर में गुरुवार दोपहर 2 बजे बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा श्रीराम मंदिर से शुरू होकर गणेश चौक, रॉयल चौक, चौरसिया मोहल्ला, चूना गली, मेन रोड और बड़ी माता मंदिर के दुर्गा चौक से होकर छोटा

.

सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल सोनी ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष सावन में निकाली जाती है। इस बार भी पहले की तरह भव्य आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे ‘लाला’ ने जानकारी दी कि यात्रा के समापन के बाद मंत्रोच्चारण से सिद्ध किए गए रुद्राक्षों का श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जाएगा।

पूरे सावन माह शिव स्वरूपों की हुई पूजा श्रीराम मंदिर में पूरे सावन माह शिव के विभिन्न स्वरूपों- बाबा महाकाल, पशुपतिनाथ और त्र्यंबकेश्वर की प्रतिकृति बनाकर विशेष पूजन किया गया। पालकी यात्रा के साथ इन सभी प्रतिकृतियों का विधिवत विसर्जन भी किया जाएगा।

इस धार्मिक आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह है। यात्रा मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है। पुलिस व ट्रस्ट की ओर से यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।



Source link