Last Updated:
Sanju Samson के परिवार के सदस्यों ने खुलकर कहा है कि वह अब राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं रहना चाहते. उनके कुछ करीबी आईपीएल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.

राजस्थान के साथ नहीं रहना चाहते संजू
क्या कहते हैं नियम?
नियमों के मुताबिक यह खिलाड़ी की अपनी पसंद नहीं हो सकती कि उसे फ्रैंचाइजी के साथ रहना है या नहीं. एक बार किसी खिलाड़ी के अनुबंधित होने के बाद चाहे रिटेंशन के जरिए हो या नीलामी के जरिए – वह तीन साल के लिए फ्रैंचाइजी का हो जाता है, उसे ट्रेड करने या रिलीज करने का फैसला पूरी तरह से फ्रैंचाइजी का होता है. संजू सैमसन का अनुबंध 2027 सीजन के अंत तक चलेगा.
बतौर कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि वह अपनी मनपसंद बैटिंग पोजिशन पर खेले. वह ओपनिंग करना पसंद करते हैं. भारत की टी-20 टीम में उनकी यही भूमिका है. लेकिन पिछले सीजन के बीच में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी को ये जिम्मेदारी दे दी. हालांकि ये उनके अलगाव की एकमात्र वजह नहीं हो सकती.
चेन्नई सुपर किंग्स ने खुले तौर पर दिलचस्पी जरूर दिखाई है, लेकिन फ्रैंचाइजी अपने किसी प्लेयर को रीलीज करने को तैयार नहीं है, जिससे डायरेक्ट ट्रेड की संभावना खत्म हो जाती है. सैमसन 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी हैं. ऐसे में राजस्थान सिर्फ पैसों में डील करने को तैयार नहीं है, वो चाहती है कि बदले में उन्हें कोई प्लेयर मिले या किसी तरह का कोई फायदा हो. एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ बीते एक हफ्ते से चेन्नई में फ्रैंचाइजी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं. वहां इस बारे में कुछ चर्चा जरूर हुई होगी.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें