साढ़े तीन साल का इंतजार, ऐतिहासिक वापसी और कमबैक से तोड़ा 21वीं सदी का रिकॉर्ड

साढ़े तीन साल का इंतजार, ऐतिहासिक वापसी और कमबैक से तोड़ा 21वीं सदी का रिकॉर्ड


Last Updated:

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने गुरुवार को साढ़े तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

साढ़े तीन साल का इंतजार, ऐतिहासिक वापसी और कमबैक से तोड़ा 21वीं सदी का रिकॉर्डब्रैंडन टेलर

बुलावायो (जिम्बाब्वे): ब्रेंडन टेलर ने साढ़े तीन साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की जब जिम्बाब्वे ने बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इसी के साथ टेलर ने लंबे समय तक खेलने के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. हरारे में 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद टेलर अब सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे जल्दी टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अपने 35वें टेस्ट मैच में खेलते हुए टेलर ने 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले सभी क्रिकेटरों में सबसे लंबे टेस्ट करियर (वर्षों के हिसाब से) के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया. 1989 के बाद से केवल भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टेलर से लंबा टेस्ट करियर दर्ज किया है, जिन्होंने 24 साल और 1 दिन में 200 टेस्ट मैच खेले हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 39 वर्षीय टेलर पर जनवरी 2022 में प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत 2019 की एक घटना से जुड़े चार आरोपों को स्वीकार किया था.

ब्रेंडन टेलर ने कहा था कि उन्होंने भारत के व्यवसाइयों से 15,000 डॉलर स्वीकार किए थे, जिन्होंने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स करने के लिए कहा था. टेलर ने दावा किया कि उन्होंने पैसे तो लिए, लेकिन कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया, उन्हें स्टिमुलेंट बेंजॉयलकोग्नाइन के पॉजिटिव नतीजे के कारण डोपिंग उल्लंघन का दोषी पाया गया.

यह कोकीन का एक मेटाबोलाइट है. न्यूजीलैंड पिछले हफ्ते इसी मैदान पर पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है. जिम्बाब्वे ने दो बदलाव करते हुए टेलर को सलामी बल्लेबाज बेन करन की जगह टीम में शामिल किया जबकि तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी की जगह तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू को टीम में जगह दी है.

न्यूजीलैंड दो दोहरा झटका लगा जब तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ और विल ओरोर्के पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद बाहर हो गए. माइकल ब्रेसवेल भी इंग्लैंड में द हंड्रेड में खेलने के लिए चले गए. न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और जकारी फॉल्क्स को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

साढ़े तीन साल का इंतजार, ऐतिहासिक वापसी और कमबैक से तोड़ा 21वीं सदी का रिकॉर्ड



Source link