सिक्योरिटी गार्ड ने व्यक्ति को घसीटकर अस्पताल से बाहर निकाला: अधेड़ पर शराब पीने का आरोप; सिविल सर्जन बोले- गार्डों पर कार्रवाई करेंगे – Morena News

सिक्योरिटी गार्ड ने व्यक्ति को घसीटकर अस्पताल से बाहर निकाला:  अधेड़ पर शराब पीने का आरोप; सिविल सर्जन बोले- गार्डों पर कार्रवाई करेंगे – Morena News



मुरैना में दो सिक्योरिटी गार्ड ने एक व्यक्ति को अस्पताल से घसीटकर बाहर निकाला। इसका वीडियो सामने आया है। इस मामले में सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं व्यक्ति पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। मामला जिले के कुं. जाहर सिंह शर

.

वीडियो में दिख रहा है कि दो सुरक्षा कर्मी एक अधेड़ को घसीट कर अस्पताल के मुख्य गेट तक ले जाते हैं और वही छोड़ देते हैं।

वहीं इस बारे में मुरैना सिविल सर्जन डॉ गजेन्द्र तोमर ने बताया कि जिला अस्पताल का वायरल वीडियो जिसमे दो सुरक्षा गार्ड किसी को बाहर निकाल रहे कल शाम का है। सुरक्षा गार्ड ने सिविल सर्जन को बताया कि वह व्यक्ति शराब पिए हुए था इसलिए उसे निकाला।

सिविल सर्जन यह भी स्वीकार रहे कि जिस तरह से सुरक्षा गार्ड ने मिलकर उस व्यक्ति को निकाला वह गलत है। यह मानवीयता की श्रेणी में नहीं आता। इसलिए दोनों सुरक्षा गार्डों पर कार्यवाही की जाएगी।



Source link