बुरहानपुर में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। त्योहार पर नगर में सीसीटीवी और कैमरों से निगरानी कर आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस अलर्ट पर है। आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड या लाइक करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
.
जिलेभर में पुलिस पिकेट्स लगाए गए हैं। सभी थानों की मोबाइल और बाइक पार्टी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस के अनुसार फ्लैग मार्च का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आमजन में विश्वास बढ़ाना है।
गुरुवार शाम 7 बजे जय स्तंभ से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। यह मार्च मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक और शिवकुमार सिंह प्रतिमा होते हुए वापस जय स्तंभ पर समाप्त हुआ।
इस फ्लैग मार्च में एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, कोतवाली, गणपति नाका थाना, लालबाग थाना के थाना प्रभारी, यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
