हरदा में सांपके के काटने से युवती की मौत: झोपड़ी में तैयार हो रही युवती को सांप ने पैर में काटा, अस्पताल में तोड़ा दम – Harda News

हरदा में सांपके के काटने से युवती की मौत:  झोपड़ी में तैयार हो रही युवती को सांप ने पैर में काटा, अस्पताल में तोड़ा दम – Harda News


हरदा में गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम झुंड गांव में एक युवती को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद युवती जमीन पर गिर गई। परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि इसके पहले ही वह दम तोड़ चुकी थी। जिला अस्पताल में युवती के

.

झोपड़ी में तैयार हो रही थी युवती

झुंड़ गांव में मजदूरी करने वाले चेनसिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई रतिराम धुर्वे की बेटी कविता (19) घर में थी। दोपहर करीब एक बजे के आसपास नहाने के बाद खेत में बनी झोपड़ी में तैयार हो रही थी। इसी दौरान उसके पैर में जहरीले सांप ने डस लिया।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

युवती को पहले लगा कि चूहे ने काटा होगा। लेकिन जब तेज खून बहने लगा तो उसने अपनी मां को बताया। मां ने खेत मालिक को सूचना दी। खेत मालिक का बेटा नारायण गौर उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया। वहां उपचार के आधे घंटे बाद ढाई बजे युवती की मौत हो गई।

मजदूरी करता है परिवार

युवती के ताऊ ने बताया कि जब उन्होंने घर जाकर देखा तो करीब साढ़े तीन फीट लंबा काला सांप जाता दिखाई दिया। मृतका अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ तीन सालों से झुंड गांव में रहकर मजदूरी कर रही थी। वह दो बहनों में छोटी थी।

कविता के पिता रतिराम धुर्वे मूल रूप से बैतूल जिले की भीमपुर तहसील के ग्राम काबरा के रहने वाले हैं। वे घटना के समय खेती-किसानी का काम देखने गांव गए हुए थे। घटना के वक्त मां और दोनों बेटियां ही घर पर मौजूद थीं।



Source link