डिंडौरी में गुरुवार को बजाग विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने हॉस्टल की 100 छात्राएं सुबह 10 बजे से धरने पर बैठी हैं। छात्राएं अपनी अधीक्षिका सोमवती मरावी के ट्रांसफर को रोकने की मांग कर रही हैं।
.
धरने पर बैठी छात्राओं श्रुति मरकाम और दामिनी परस्ते ने बताया कि सोमवती मरावी बहुत अच्छी अधीक्षिका हैं। उनके रहते हॉस्टल में अच्छी व्यवस्थाएं चल रही हैं। छात्राओं का कहना है कि अधिकारियों ने बिना कारण बताए उनका ट्रांसफर मूल शाला विक्रमपुर कर दिया है।
सोमवती मरावी की जगह नई अधीक्षिका के रूप में मनोरमा मरावी को पदस्थ किया गया है। छात्राओं का स्पष्ट कहना है कि उन्हें पुरानी अधीक्षिका ही चाहिए।
बीईओ तीरथ परस्ते ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते भी छात्राओं को मनाने पहुंचे, लेकिन छात्राएं कलेक्टर नेहा मारव्या को बुलाने और आवेदन में लिखित आश्वासन की मांग पर अड़ी हुई हैं।
बीईओ ने बताया कि ट्रांसफर एक प्रशासनिक प्रक्रिया है जो नियमित रूप से होती रहती है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की समस्या को अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। सहायक आयुक्त राजेंद्र जाटव ने भी इस मामले में आश्वासन दिया है।