Last Updated:
Chhatarpur News: बृजमोहन शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि हमारे पुरखे हमें इस बारे में बताते आए कि घर में जब सैकड़ों की संख्या में काली चीटियां अंडे लेकर निकलती हैं, तो इसे बारिश से जोड़कर देखा जाता है. चीटियों के…और पढ़ें
मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी जानकार बृजमोहन शुक्ला लोकल 18 को बताते हैं कि हमारे पुरखे हमें बताते आए हैं कि घर में सैकड़ों की संख्या में जब काली चीटियां अंडे लेकर निकलती हैं, तो इसे बारिश से जोड़ा जाता है. चीटियों की इस हलचल से जुड़ी मान्यता है कि तेज बारिश होगी. यह संकेत कभी गलत नहीं होता है. हमारा सालों का अनुभव है. सिर्फ बारिश के मौसम में ही नहीं, साल के किसी भी महीने में अगर चीटियां अंडे लेकर निकलती हैं, तो तेज बारिश का ही संकेत माना जाता है.
पनडुब्बी पक्षी से भी मिलते हैं संकेत
वह आगे बताते हैं कि सिर्फ चीटियां और सांप ही नहीं बल्कि तालाब में जो पनडुब्बी पक्षी होता है, वह भी बरसात का संकेत देता है. मादा पक्षी जब अपने अंडे ऊंचाई पर रखती है, तो इसका मतलब होता है कि बारिश तेज होगी. मानसून तेज रहेगा.