Bumrah vs Siraj: क्या सिराज से डर गए बुमराह, जस्सी का एक पोस्ट बन गया बवाल, होने लगे ट्रोल

Bumrah vs Siraj: क्या सिराज से डर गए बुमराह, जस्सी का एक पोस्ट बन गया बवाल, होने लगे ट्रोल


Last Updated:

Jasprit Bumrah vs Mohammed Siraj: भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को उनके एक इंस्टा पोस्ट के बाद ट्रोल किया जा रहा है. बुमराह ने यह पोस्ट भारतीय टीम को बधाई देने के लिए किया था. इस पोस्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं…और पढ़ें

क्या सिराज से डर गए बुमराह, जस्सी का एक पोस्ट बन गया बवाल, होने लगे ट्रोलजसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया है. नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका. भारत इस सीरीज में दो बार पिछड़ा और दोनों ही बार वापसी कर इंग्लैंड की जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत को बराबरी दिलाने में सबसे बड़ा रोल कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का रहा. सिराज ने सीरीज के आखिरी दिन आधे घंटे के भीतर इंग्लैंड के 3 विकेट झटके और इंग्लैंड से तय जीत छीन ली. जसप्रीत बुमराह ने इस जीत पर टीम को बधाई दी लेकिन कई ट्रोलर्स को यह बात रास नहीं आई.

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से 3 मैच खेले. बुमराह ओवल में खेले गए आखिरी मैच में भी नहीं खेले, जो सीरीज का निर्णायक मैच था. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इस जीत के बाद सिराज ने कहा कि अगर बुमराह भी साथ होते तो जीत की खुशी और होती. बुमराह घुटने की चोट के चलते इस मैच के दौरान ही भारत लौट आए थे. जसप्रीत बुमराह ने इस जीत के बाद अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘हम बेहद कड़े मुकाबले और रोमांचक टेस्ट सीरीज से बेहतरीन यादें लेकर आए हैं. अब मैं अगले प्लान के बारे में सोच रहा हूं.’



Source link