Jabalpur Weather: बारिश के बाद अब सताने लगी है उमस वाली गर्मी, टपक रहा पसीना, जानें कब बरसेंगे बादल

Jabalpur Weather: बारिश के बाद अब सताने लगी है उमस वाली गर्मी, टपक रहा पसीना, जानें कब बरसेंगे बादल


Last Updated:

Jabalpur Weather Update: जबलपुर में धीरे-धीरे आग बरसना शुरू हो गई है. जहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

मानसूनी सक्रियता के थम जाने के कारण आसमान में बादल विरल हो चले हैं. पूरे दिन हो रही तीखी धूप के चलते उमस भरी गर्मी अब रूप बिगाड़ने लगी है. जहां एक तरफ शुरुआत में मेघ ने झमाझम बारिश से जिले को तरबतर कर दिया. लेकिन विदा होने के दौरान खामोशी से बादलों ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए.

b

चिपचिपी व पसीने भरी गर्मी ने सबको बेहाल कर दिया है. तापमान में निरंतर वृद्धि होने लगी है. जिस तरीके से बारिश हो रही थी उम्मीद थी, जुलाई में ही आधे से अधिक बारिश होने के बाद अगस्त माह में ही कोटा पूरा हो जाएगा. लेकिन मौसम ने यू टर्न लिया और अब दूर-दूर तक बारिश के कोई भी आसार नहीं है.

c

मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में छाए काले और घने बादल भी अब घट गए हैं. ज्यादातर बादलों ने ग्वालियर की ओर डेरा डाल दिया है. जिससे आसमान में मौसम साफ हो गया है. लेकिन 12 अगस्त के बाद बारिश होने की पूरी संभावना है.

d

जबलपुर में धीरे-धीरे आग बरसना शुरू हो गई है. जहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से हुई पूरे दिन तीखी धूप ने लोगों को तिलमिला कर रख दिया. उमस भरी गर्मी से सभी बेहाल रहे. धूप में निकलने पर पसीने से तर-बतर हो जाते रहे.

e

जबलपुर जिला प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले पांच शहरों में तीसरे स्थान पर है. जहां पहले स्थान पर बड़वानी, दूसरे स्थान पर मंडला जबकि तीसरे स्थान पर जबलपुर रहा हैं. जहां चिलचिलाती धूप में राहगीर हलाकान हो रहे हैं.

f

लिहाजा जबलपुर में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है. जिले में बारिश का कुल आंकड़ा महज साढ़े 31 इंच हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में जबलपुर का मौसम इसी तरह बने रहने की उम्मीद है.

f

जहां घरों में AC, पंखे और कूलर न के बराबर चल रहे थे, लेकिन गर्मी ने एक बार फिर आमजन को दोबारा चलाने के लिए मजबूर कर दिया है. बहरहाल अब एक हफ्ते तक बारिश का इंतजार आमजन को करना होगा.

homemadhya-pradesh

बारिश के बाद अब सताने लगी है उमस वाली गर्मी, जानें कब बरसेंगे बादल



Source link