Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर के लालबाग की 100+ महिलाओं ने कॉलोनी के सिवरेज पानी से सिंचाई कर एक औषधीय गार्डन तैयार किया है. कॉलोनी के 100 घरों का पानी इस वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम से जुड़ा है.
महिलाओं ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब लालबाग नारायण में औषधीय पौधे लगाने वाली प्रतिभा शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने यहां पर एक गार्डन तैयार किया है. हम सिवरेज के पानी से इसको संचित करते हैं. यहां पर 10 साल पहले यह औषधीय पौधे लगाए थे. आज जो पेड़ बन गए हैं. यहां पर करीब 50 से अधिक औषधीय पौधे हैं जिससे निकलने वाली फल फूल पत्तियां हम आयुर्वेदिक दवाईयों के रूप में अपने घर पर ही इस्तेमाल करते हैं इसको हम बेचते नहीं है.
100 से अधिक मकानों से निकलता है पानी
क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि इस कॉलोनी में सबसे अधिक मकान है जिसे जो भी सूरज का पानी निकलता है. हमने वहां पर एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाया है, जिसमें हमको 20 से ₹30000 का खर्चा आया था. उसके माध्यम से यह हम पानी एकत्रित कर कर इन पौधों की सिंचाई करते हैं यहां पर पान सुलझना एलोवेरा हल्दी मेंहदी अवगंधा के पौधे लगाएं थे, जो पेड़ बन गए हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें