Sagar Weather: झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार, उमस वाली गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें मौसम का हाल

Sagar Weather: झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार, उमस वाली गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें मौसम का हाल


Last Updated:

Sagar Weather Update: सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में अगस्त का पहला सप्ताह बिना बारिश के निकल गया. जिसकी वजह से तापमान बढ़ रहा है और गर्मी सता रही है. सावन के महीने में जेठ के महीने जैसा एहसास होने लगा है. 

पिछले एक सप्ताह मानसून की बेरुखी के कारण तापमान बढ़ रहा है. स्थानीय मौसम विशेषज्ञ से मिली जानकारी के अनुसार सागर सहित बुंदेलखंड में रक्षा बंधन पर्व 9 अगस्त को रिमझिम बारिश की संभावनाएं हैं और इसके संकेत 8 अगस्त की रात से देखने मिलेंगे.

सागर मौसम

फिलहाल तेज धूप से तापमान लगातार बढ़ रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश के दिन अभी आए ही नहीं हैं. दोपहर में गर्मी से हर कोई परेशान है. एक बार फिर पंखों और एसी का सहारा लिया जाने लगा है. बारिश का सिस्टम कमजोर होने से 10 अगस्त से फिर सूर्यदेव प्रभावी होंगे.

सागर

बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अब अगस्त के महीने में गर्मी लगातार गर्मी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. अगस्त का महीना लग चुका है, फिर भी दिन के साथ ही रातें भी गर्म होने लगी हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश के बादलों के साथ हवाओं ने भी नाराजगी बना रखी है.

सागर मौसम

सावन महीने की शुरुआत जहां बारिश की झड़ी लगने से हुई थी तो वहीं विदाई तेज गर्मी के साथ होने जा रही है. बारिश की वजह से लोगों ने घरों में एसी-कूलर बंद कर दिए थे, लेकिन बेचैन करने वाली गर्मी की वजह से फिर एसी-कूलर शुरु हो गए हैं. हालांकि महीने के अंतिम दिन रिमझिम बारिश होने के आसार बताए गए हैं.

सागर मौसम

23 साल पहले अगस्त 2002 सबसे ज्यादा गर्म रहा था उस समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. अगर मौसम में बदलाव नहीं हुआ ऐसी ही धूप होती रही तो 23 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है.

12 अगस्त के बाद बनेगा सिस्टम

जुलाई के पहले सप्ताह में शहर में झमाझम बारिश हुई. दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन तीसरे सप्ताह में बारिश का दौर थम सा गया है. पिछले हफ्ते तक जहां सागर जिले में बाढ़ जैसी हालत थे. पानी से त्राहिमाम हाहाकार मचा हुआ था. वहीं अब मौसम साफ होते ही लोगों को गर्मी बेचैन करने लगी है.

सागर

मौसम में लगातार बदलाव की वजह से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है फसलों में भी यही हाल देखने को मिल रहे हैं. लोग अब झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

मौसम

सागर जिले में अब तक 32 इंच बारिश हो चुकी है. 16 इंच और बारिश होने पर बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. बादलों की हलचल बढ़ने और उनके सक्रिय होने की संभावना है.

homemadhya-pradesh

बारिश के लिए करना होगा इंतजार, उमस वाली गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें…



Source link