Last Updated:
Flowering Plants for Home: अगर आप अपने घर में बारिश के मौसम में खुशबूदार फूलदार पौधे लगाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही खुशबूदार पौधे बताने जा रहे हैं जो आपके घर को अपनी खुशबू से भर देंगे.
बागवानी के शौकीन लोग अक्सर बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. गुड़हल का पौधा अमूमन हर बगीचे में आपको दिख जाएगा. हालांकि ज्यादातर लोग पौधा मार्केट से खरीदकर लाते हैं.

गुड़हल, जिसे हिबिस्कस भी कहा जाता है. यह एक लोकप्रिय फूल वाला पौधा है जो अपने सुंदर फूलों और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. बारिश के मौसम में गुड़हल का पौधा लगाना सबसे सही माना जाता है. ऐसे समय में पौधा तेजी से अच्छी तरह से ग्रोथ करता है. बेहद कम दिनों में उसमें फूल आने लगते हैं.

चम्पा का फूल शांति, पवित्रता और आंतरिक सौंदर्य का प्रतीक है. मान्यता है कि चम्पा का फूल देवी लक्ष्मी को भी बहुत प्रिय है. इससे धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. चम्पा का पेड़ घर के आसपास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह घर को बुरी शक्तियों से बचाने और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंपा का पौधा बहुत विशेष है. इस फूल के गुणों के कारण यह देवी-देवताओं को अर्पित करने के काम भी आता है. इसलिए इसे टेंपल ट्री के नाम से भी जाना जाता है. चंपा का फूल बहुत सुगंधित व सुंदर फूल होता है.

आयुर्वेद में चंपा के पौधे का उपयोग भी बताया गया है. इसके पौधे की छाल, पत्तों रस और जड़ें बहुत उपयोगी मानी जाती है. इसके अलावा चंपा के फूल की सुगंध से सिर दर्द में आराम मिलता है. चंपा के तेल से सिर की मालिश करने से तुरंत आराम मिलता है. साथ ही चंपा की तासीर आंखों की जलन को ठीक करती है. चंपा के फूल का चूर्ण बनाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से आंखों की जलन में तुरंत आराम मिलता है.

बेला का पौधा, जिसे मोगरा या चमेली भी कहा जाता है, एक लोकप्रिय सुगंधित फूल वाला पौधा है. यह अपने सफेद, सुगंधित फूलों के लिए जाना जाता है, जिनका उपयोग माला बनाने, इत्र बनाने और पूजा में किया जाता है. बेला का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है और इसे घर के उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना अच्छा होता है.

कनेर के पौधे को घर में लगाने से सुख, समृद्धि और धन संपन्नता का आगमन होता है. इसके फूल आकर्षक और अलग-अलग रंग के होते हैं, जो देखने में बहुत सुंदर नजर आते हैं. कनेर के पौधे का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है. कनेर के पौधे को घर में लगाने से शुभता बढ़ती है. धन लाभ के योग बनते हैं, अटका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाता है, घर में सकारात्मकता बढ़ती है. इसके अलावा वास्तु दोष भी दूर होने लगता है.

अधिकांश पौधे मौसम के हिसाब से ही फूल देते हैं. लेकिन, सदाबहार या बारहमासी का पौधा साल भर फूलता है.फूलों से लदा सदाबहार का पौधा घरों को सुंदर तो बनाता ही है. साथ ही इसके फूल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेद में सदाबहार के तने और जड़ का महत्वपूर्ण प्रयोग बताया गया है. इसके फूलों से बने काढ़े को भी काफी लाभदायक माना जाता है.