Last Updated:
Dilip Sardesai birthday special दिलीप सरदेसाई की न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई नाबाद 200 रन की पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था. भारत ने फॉलोऑन खेलने के बाद जोरदार वापसी की थी

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कम ही खिलाड़ी हुए हैं जिसने दबाव में आकर अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और अमर हो गया. दिलीप सरदेसाई ने भारत के लिए अपने करियर का पहला शतक तब जमाया जब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ऑलोऑन खेलने पर मजबूर हो गई थी. उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया.
डबल सेंचुरी से पलटा था मैच
548 बॉल खेलकर 25 चौके लगाकर 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. 25 टेस्ट पारी खेल चुके दिलीप सरदेसाई ने इससे पहले कोई शतक नहीं जमाया था. उन्होंने पहला शतक तब जमाया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरी थी. चंदू बोर्डे ने दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया और 109 रन की पारी खेल डाली. भारत ने फॉलोऑन खेलने के बाद न्यूजीलैंड के सामने 255 रन का लक्ष्य रखा था और 80 रन पर 8 विकेट भी गिरा दिए. ये टेस्ट मैच भारत ने ड्रॉ किया और मैच में ऐसा वापसी कि जिसने दिलीप सरदेसाई के दोहरे शतक को अमर कर दिया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें