कार की टक्कर से 10 फीट दूर गिरा चालक: राजगढ़ में युवक के हाथ-पैर और सिर में चोट; पेट्रोल पंप जाते समय हादसा – rajgarh (MP) News

कार की टक्कर से 10 फीट दूर गिरा चालक:  राजगढ़ में युवक के हाथ-पैर और सिर में चोट; पेट्रोल पंप जाते समय हादसा – rajgarh (MP) News



राजगढ़ में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दो पहिया वाहन चालक 10 फीट दूर जाकर फिका। उसके सिर और हाथ-पैर में चोट आई है। उसकी जान बच गई। घटना राजगढ़ के खिलचीपुर में 4 अगस्त की है। इसका आज वीडियो सामने आया है।

.

सोमवार दोपहर करीब 1:15 बजे SDM कार्यालय के पास श्रीनाथ पेट्रोल पंप के सामने हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है।

घायल युवक सागर सोनी (26) निवासी खिलचीपुर ने बताया कि वह किसी काम से SDM कार्यालय आया था। वहां से पेट्रोल भरवाने के लिए करीब 200 मीटर दूर स्थित श्रीनाथ पेट्रोल पंप जा रहा था। पंप के सामने डिवाइडर से जैसे ही उसने टर्न लिया, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि वह लगभग 10 फीट दूर उछलकर गिरा और बेहोश हो गया। कार चालक मौके से बिना रुके फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल सागर को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद वह घर लौट आया। सिर में अभी भी दर्द बना हुआ है।

डॉक्टर ने उसे बाहर चेकअप कराने की सलाह दी है। सागर ने शुक्रवार को खिलचीपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कार चालक टक्कर के बाद भी रुका नहीं और सीधे भाग निकला। पुलिस अब फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।



Source link