गंभीर की कितनी है नेटवर्थ, कहां कहां से करते हैं कमाई, करोड़ों का आलीशान घर

गंभीर की कितनी है नेटवर्थ, कहां कहां से करते हैं कमाई, करोड़ों का आलीशान घर


Last Updated:

Gautam Gambhir net worth: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में भारत ने हाल में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही. भारत ने 5 में से 2 टेस्ट जीते जबकि एक ट…और पढ़ें

गंभीर की कितनी है नेटवर्थ, कहां कहां से करते हैं कमाई, करोड़ों का आलीशान घरगौतम गंभीर की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

नई दिल्ली. गौतम गंभीर इनदिनों सुर्खियों में हैं. गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जाकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करने में सफल रही. गंभीर मौजूदा समय में क्रिकेट में गौतम गंभीर सबसे महंगे कोच में शामिल हैं. उन्हें बीसीसीआई से सालाना करोड़ों रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. गंभीर की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वह विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं. गंभीर की नेटवर्थ में बढ़ोतरी की मुख्य वजह सांसद के रूप में राजनीति में आने से हुई है. उन्हें बीसीसीआई से सालाना लगभग 14 करोड़ की सैलरी मिलती है. इससे पहले राहुल द्रविड़ को बतौर कोच बीसीसीआई की ओर से साल के 12 करोड़ सैलरी के तौर पर दिए जाते थे.

मीडिया रिपोर्ट मके मुताबिक, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नेट वर्थ लगभग 265 करोड़ है. इनमें उनकी बीसीसीआई से मिलने वाली सालाना सैलरी, इंसेंटिव, ट्रेवल बेनिफिट, पांच सितारा एकामोडेशन और विदेशी दौरों के लिए लगभग 21 हजार रुपये अलाउंस मिलता है. उनके पास बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. वह एक विज्ञापन के करीब एक करोड़ चार्ज करते हैं. राजनीति में बतौर सांसद एंट्री के बाद से उनकी नेटवर्थ में लगातार ब्ढ़ोतरी हुई है.

गंभीर के इन कंपनियों के विज्ञापन हैं

गौतम गंभीर रीबॉक, एमएआरएफ, पिनेकल स्पेशियलिटी व्हीकल्स, क्रिकप्ले और रेडक्लिफ लैब्स जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर भी रह चुके हैं. बतौर मेंटर गंभीर को केकेआर से करीब 25 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे. गंभीर ने रेस्तरां से लेकर छोटे बिजनेस भी निवेश किया हुआ है. साल 2024 में लोक सभा चुना से पहले उन्होंने राजनीति से अपने पैर खींच लिए थे. 2019 से 2024 तक सांसद के तौर पर उन्हें मोटी सैलरी मिलती थी. गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री से भी पैसे कमाएं.

गंभीर के पास कारों का जखीरा

गौतम गंभीर के पास कारों का जखीरा है. उनके पास बीएमडब्ल्यू 530डी है. इस कार की कीमत लगभग 74 लाख है जबकि ऑडी क्यू भी उनके पास है जिसकी मार्केट में कीमत करीब 70 लाख है. गौती के पास टोयोटा कोरोल , महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर, एसएक्स4 और मारुति सुजुकी भी है.

गंभीर का दिल्ली में है आलीशान घर

गौतम गंभीर के पास दिल्ली में एक आलीशान घर है.यह घर नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित है. इसी घर में गंभीर रहते हैं. जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में मलकपुर गांव में एक बड़ा प्लॉट है. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग एक करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास कई करोड़ों के प्लॉट हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गंभीर की कितनी है नेटवर्थ, कहां कहां से करते हैं कमाई, करोड़ों का आलीशान घर



Source link