पंत-बुमराह के साथ इंग्लैंड में चोटिल हुआ 1 और सीनियर खिलाड़ी, अंगुली फ्रैक्चर

पंत-बुमराह के साथ इंग्लैंड में चोटिल हुआ 1 और सीनियर खिलाड़ी, अंगुली फ्रैक्चर


Last Updated:

Karun nair Suffered Finger Fracture During 5h Test: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अंगुली में चोट लगी थी. उन्होने इसके बाद भी बल्लेबाजी की.

पंत-बुमराह के साथ इंग्लैंड में चोटिल हुआ 1 और सीनियर खिलाड़ी, अंगुली फ्रैक्चरभारत ने ओवल टेस्ट जीतकर इंग्लैंड से 5 मैचों की सीरीज की बराबर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर इंग्लैंड की टीम को उसके घर पर बराबर की टक्कर दी. 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर तमाम क्रिकेट पंडितों की टीम के हार की भविष्यवाणी गलत साबित कर दी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज ने नौ विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलाई.

इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने भले ही शानदार कामयाबी हासिल की लेकिन उसके चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी लंबी हो गई. सबसे बड़ी चोट ऋषभ पंत को लगी जिनका पैर टूट गया और वे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए. उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी चोटिल हो गए. जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से आखिरी मुकाबले से पहले भारत लौट गए थे.

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में बनाया अर्धशतक
एक चोट जो सीरीज के दौरान सामने नहीं आई, वह बल्लेबाज करुण नायर की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में एक उछाल वाली गेंद का सामना करते हुए नायर की उंगली में मामूली फ्रैक्चर हो गया. नायर अब सेंट्रल जोन के लिए आगामी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 28 अगस्त से नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा.

नायर ने आठ साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया. चार मैचों में उन्होंने केवल 205 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. जुलाई में नायर तीन साल के अंतराल के बाद घरेलू सीजन के लिए कर्नाटक लौटे थे. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया था. नायर ने विदर्भ की 2024-25 सीजन की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने 53 की औसत से 863 रन बनाए थे और केरल के खिलाफ फाइनल में शतक भी बनाया था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पंत-बुमराह के साथ इंग्लैंड में चोटिल हुआ 1 और सीनियर खिलाड़ी, अंगुली फ्रैक्चर



Source link