Last Updated:
Karun nair Suffered Finger Fracture During 5h Test: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अंगुली में चोट लगी थी. उन्होने इसके बाद भी बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने भले ही शानदार कामयाबी हासिल की लेकिन उसके चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी लंबी हो गई. सबसे बड़ी चोट ऋषभ पंत को लगी जिनका पैर टूट गया और वे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए. उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी चोटिल हो गए. जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से आखिरी मुकाबले से पहले भारत लौट गए थे.
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में बनाया अर्धशतक
नायर ने आठ साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया. चार मैचों में उन्होंने केवल 205 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. जुलाई में नायर तीन साल के अंतराल के बाद घरेलू सीजन के लिए कर्नाटक लौटे थे. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया था. नायर ने विदर्भ की 2024-25 सीजन की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने 53 की औसत से 863 रन बनाए थे और केरल के खिलाफ फाइनल में शतक भी बनाया था.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें