वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक।
बुरहानपुर नगर निगम परिषद के तीन साल पूरे होने पर बसाड स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर माधुरी अतुल पटेल ने की।
.
महापौर ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर में वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के सुझाव पर महापौर ने सहमति दी।
जल्द ही सीमेंट कांक्रीट रोड बनाई जाएगी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर रैली निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत बिटिया रोड का टेंडर पूरा हो चुका है। जल्द ही सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण शुरू होगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में जगह बनाने का लक्ष्य रेणुका झील के उन्नयन का कार्य भी पूरा हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बुरहानपुर नगर निगम ने 3 स्टार रैंकिंग और वाटर प्लस में भी स्थान प्राप्त किया है। आने वाले सालों में स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में जगह बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
हर घर के आगे लगे हैं क्यूआर कोड नगर निगम द्वारा हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए वाहन भेजे जा रहे हैं। हर घर के आगे क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इससे कचरा गाड़ी वार्ड में नियमित रूप से आ रही है या नहीं, यह क्यूआर कोड स्कैन करके पता किया जा सकता है।
ये अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन संभाजी सगरे, धनराज महाजन, महेंद्र इंगले, नितेश रोशन दलाल, अनिल विस्पुते, एजाज अशरफी, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।