शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक किशोर के साथ हुई लूट में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद कर ली है।
.
पुलिस के अनुसार, टिहकी से घर लौटते समय 16 वर्षीय किशोर का भाई बाथरूम जाने के लिए वन विहार के पास रुका। किशोर सड़क पर अकेला बाइक पर बैठा था, तभी दो बाइकों पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और किशोर को धमकाकर उसका मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कीं। कुछ घंटों में ही पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सागर बारगाही, बालकिशन शुक्ला और एक नाबालिग के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और नकदी के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइकें भी जब्त कर ली हैं।