रक्षाबंधन पर उज्जैन की इस जेल में खास तैयारी, पर्व मनाने के लिए आने वाली बहनों को मिलेगी ये सुविधा, रखना होगा इन नियमों का ध्यान 

रक्षाबंधन पर उज्जैन की इस जेल में खास तैयारी, पर्व मनाने के लिए आने वाली बहनों को मिलेगी ये सुविधा, रखना होगा इन नियमों का ध्यान 


Last Updated:

Ujjain News: रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई सुनी ना रहे, इसके लिए भेरूगढ़ जेल में तैयारी शुरू कर दी गई है. अपने भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों से जेल अधीक्षक ने अपील की है कि वे अपने बंदी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उपहार के रूप में अपराध त्यागने का वचन मांगे.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में हर पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 9 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. जिसके लिए बाजार सुंदर-सुंदर राखियों से सज चुका है. यह पर्व उज्जैन की जेल में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

उज्जैन

पूरे शहर के साथ उज्जैन की भेरूगढ़ जेल में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है. जेल में वर्षों से बंद कैदी के लिए एक दिन ऐसा आता है, जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए वचन लेती हैं और दोबारा कोई अपराध न करने का वचन लेती हैं.

उज्जैन

उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंद कैदियों को इस बार रक्षाबंधन के दिन घर जैसा माहौल उपलब्ध कराने की तैयारी जेल प्रशासन ने की है. इसमें जेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक बहन को थाली के साथ कुमकुम, चावल व कलश उपलब्ध कराया जाएगा.

उज्जैन

जेल अधीक्षक मनोज साहू के अनुसार मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार भैरवगढ़ केन्द्रीय जेल में रक्षाबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं. वहीं मुख्यालय से मिले नियमों का पालन भी कराएंगे. उन्होंने ने बताया कि केन्द्रीय जेल उज्जैन में रक्षाबंधन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

उज्जैन

रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए समय भी निर्धारित कर दिया है. जो कि जेल में परिरुद्ध बंदियों की बहनें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. इस दौरान बहनों को कुमकुम, चावल एवं कलश से सज्जित थाली जेल प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी.

उज्जैन

जितनी भी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने आएंगी, उन्हें जेल के सभी नियमों का पालन करना होगा. समस्त बहनें अपने भाइयों के लिए मिठाई अधिकतम वजन 250 ग्राम, फल अधिकतम वजन 250 ग्राम एवं नारियल आवश्यकता अनुसार जेल कैंटीन से खरीद सकेंगी.

उज्जैन

इतना ही नहीं, जेल प्रशासन ने तय किया है कि महिला स्टॉफ द्वारा बहनों की तलाशी लेकर ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाएगा. इसमें सभी से सहयोग की अपील की गई है. रक्षाबंधन पर केवल महिलाओं को मुलाकात दी जाएगी. मुलाकात का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा. साथ ही समय-सीमा 15 मिनट रहेगी. बहनों के साथ तीन वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मुलाकात पंजीकरण के लिए फोटोयुक्त परिचय-पत्र अथवा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ होना अनिवार्य है. एक बंदी से एक ही बार मुलाकात होगी. सभी बहनें एक साथ आएं.

उज्जैन

महिलाएं अपने साथ झोला, बैग, पर्स, केरीबैग आदि नहीं ले जा सकेंगी. इसके अलावा नकद राशि, मोबाइल, नशीली वस्तु, धारादार वस्तुएं एवं बाहर से निर्मित खाद्य सामग्री एवं मिठाई नहीं ले जा पाएंगी. नियम एवं निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

homemadhya-pradesh

रक्षाबंधन पर उज्जैन की इस जेल में खास तैयारी, पर्व मनाने के लिए आने वाली बहनों को मिलेगी ये सुविधा, रखना होगा इन नियमों का ध्यान 



Source link