विदेशी दौरे पर लड़की से रेप..पाक क्रिकेटर इंग्लैंड में ग्राउंड से हुआ गिरफ्तार

विदेशी दौरे पर लड़की से रेप..पाक क्रिकेटर इंग्लैंड में ग्राउंड से हुआ गिरफ्तार


Last Updated:

Pakistan Cricketer Haider Ali arrested in UK: पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है.

विदेशी दौरे पर लड़की से रेप..पाक क्रिकेटर इंग्लैंड में ग्राउंड से हुआ गिरफ्तारपाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली बलात्कार के आरोप में यूके में गिरफ्तार
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है लेकिन इस बार तो बेहद शर्मनाक घटना हुई है. युवा खिलाड़ी हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वो पाकिस्तान की ‘ए’ टीम पाकिस्तान शाहीन के साथ यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर थे. सूत्रों के अनुसार यह गिरफ्तारी एक लड़की द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने के बाद हुई. इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली को फिलहाल निलंबित कर दिया है.

एक रिपोर्ट में कहा गया है. हैदर को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया. पाकिस्तान शाहीन 3 अगस्त को MCSAC के खिलाफ खेल रहे थे. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, “यह एक पाकिस्तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्कार का मामला है.”

सूत्रों ने पुष्टि की कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया है लेकिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे और हैदर को केस लड़ने में समर्थन देंगे. इस बीच PCB ने हैदर अली को तब तक निलंबित कर दिया है जब तक इस मामले में उनपर कोई फैसला नहीं आता. एक PCB प्रवक्ता ने www.telecomasia.net को बताया, “हमें इस मामले और जांच के बारे में बताया गया. हमने जांच पूरी होने तक हैदर को निलंबित कर दिया है और यूके में अपनी खुद की जांच करेंगे.”

सूत्रों ने कहा, “हैदर को ग्राउंड से गिरफ्तार किए जाने के बाद वो रोने लगा था. जांच के दौरान उसका कहना था कि वो निर्दोष है.”

पाकिस्तान शाहीन 17 जुलाई से 6 अगस्त तक यूके के दौरे पर थे और उन्होंने दो तीन-दिवसीय मैच खेले, जो दोनों ड्रॉ रहे, और तीन मैचों की वनडे सीरीज जीती, जिसमें उन्होंने 2-1 से जीत हासिल की. ज्यादातर खिलाड़ी कप्तान सऊद शकील और हैदर को छोड़कर बुधवार को यूके से लौट आए.

24 साल के हैदर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. आखिरी बार एशियाई खेलों में दो साल पहले. उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था, जहां से भारत के यशस्वी जायसवाल भी उभरे थे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

विदेशी दौरे पर लड़की से रेप..पाक क्रिकेटर इंग्लैंड में ग्राउंड से हुआ गिरफ्तार



Source link