उज्जैन में अडानी ग्रुप जल्द ही बड़ी सीमेंट फैक्ट्री खोलने जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्रुप इस पर करीब 3500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उज्जैन में हुई रीजनल इंड्रस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन य
.
मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि उज्जैन-देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी में अडानी समूह एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री खोलने जा रहा है। लगातार बैठकों का दौर चला, इसके बाद उज्जैन में सीमेंट फैक्ट्री खुलने का रास्ता साफ हो गया है। फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
पहले चरण में 3500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
अडानी ग्रुप पहले फेस में 3500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगा। बाद में इसको और बढ़ाया जा सकता है। राठौर ने बताया कि इस फैक्ट्री के लगने से उज्जैन में रोजगार बढ़ेंगे और शहर में अन्य बड़ी कंपनियां आकर निवेश करेंगी।