अशोकनगर जिले में अगस्त महीने में पहली बार मौसम में बदलाव देखा गया। रक्षाबंधन के दिन शनिवार को सुबह से धूप-छांव की स्थिति रही। दोपहर बाद घने बादल छाए रहे और शाम को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।
.
अशोकनगर मुख्यालय पर 10 से 15 मिनट तक बारिश हुई। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी जारी रही। कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन भर घने बादलों के कारण उमस भरी गर्मी का अनुभव हुआ।
जिले में जुलाई महीने के अंतिम दिनों में लगातार तीन-चार दिन तक बारिश हुई थी। इससे जल भराव की स्थिति बन गई थी और किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। अगस्त की शुरुआत में बारिश थम गई थी। अब तक रुकी हुई बारिश से फसलों को लाभ हुआ है। किसानों को उम्मीद थी कि कुछ और दिन बारिश रुकने से फसलों को अधिक फायदा होगा।
जिले में अब तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य बारिश का कोटा 882 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 1068 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। कई वर्षों के बाद पहली बार जुलाई महीने के अंतिम दिनों में ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा होकर उससे भी अधिक बारिश हो गई थी।
