डिंडोरी में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौट रहे युवकों के साथ पुरानी डिंडोरी के पास एक दुकान के सामने कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना शनिवार को हुई जब खाम्हा और सेमरिया गांव के विजय मरवसिया, शिव, नीलेश कश्यप, अरुण और आशा वनवासी कार्यक
.
मामले की जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान रैली में नाचते समय कुछ अज्ञात युवकों के साथ धक्का-मुक्की हो गई थी। जब पीड़ित युवक बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे, तो पुरानी डिंडोरी में एक दुकान के पास रुक गए। वहीं वे युवक भी पहुंच गए, जिनके साथ पहले विवाद हुआ था। इसी बीच उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
हमले के दौरान एक युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित युवकों को कोतवाली ले जाया गया है।
थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि पीड़ित युवकों की शिकायत दर्ज की जा रही है। साथ ही अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।