आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज शाम इंदौर पहुंचेंगे: 180 समाजों से चर्चा करेंगे, कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन भी तय; भागवत का यह तीसरा दौरा – Indore News

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज शाम इंदौर पहुंचेंगे:  180 समाजों से चर्चा करेंगे, कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन भी तय; भागवत का यह तीसरा दौरा – Indore News



आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शाम लगभग 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वे रामबाग स्थित सुदर्शन कार्यालय पर रुकेंगे। डॉ. मोहन भागवत कल, यानी 10 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामाजिक सद्भाव आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5 से

.

डॉ. भागवत श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने इंदौर आ रहे हैं।

सामाजिक सद्भाव बैठक में होंगे शामिल

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार को सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। यह पहला अवसर है जब प्रांत स्तर की सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है।

मालवा प्रांत की 180 जाति-समाजों को चिन्हित कर, उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नामों का चयन किया गया है और सभी को आमंत्रण भेजा गया है। प्रांत के सामाजिक सद्भाव कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रों में आमंत्रण दिया जा चुका है।

पंच परिवर्तन पर मार्गदर्शन देंगे

संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पंच परिवर्तन स्वदेशी जीवन शैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन तथा समरसता जैसे विषयों पर डॉ. भागवत मार्गदर्शन देंगे। समाज के कार्यकर्ता भी इन विषयों पर अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

मालवा प्रांत सामाजिक सद्भाव संयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी समाज आपसी समन्वय, सद्भाव और संगठन के साथ मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने में सहायक बनें।

इस वर्ष अब तक डॉ. भागवत की इंदौर यात्राएं

डॉ. मोहन भागवत इस वर्ष पहली बार 3 जनवरी को इंदौर आए थे। वे यहां आरएसएस शताब्दी कार्यक्रम ‘स्वर शतकम’ में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि “हर अग्रपंक्ति में हमारा देश होना चाहिए। ऐसा भारत संघ के कार्य से खड़ा होगा और इसलिए संघ कार्य में जो आवश्यक होगा, वह मैं करूंगा।”

इसके बाद 13 जनवरी को वे फिर इंदौर आए थे, जहां उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था। उस समय उन्होंने कहा था, “लोग पूछते थे कि राम मंदिर क्यों जरूरी है? रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं की बात क्यों नहीं करते? मैं कहता था कि रोजगार और खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमने हमेशा समाजवाद, रोजगार और गरीबी की बात की, लेकिन क्या हुआ? हमारे साथ चले जापान और इज़राइल आज कहां से कहां पहुंच गए।”

जनभागीदारी से बन रहा है कैंसर केयर सेंटर

डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण शामिल है। इसी पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा।

दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत दान दिया है, और अन्य दानदाताओं ने भी खुलकर योगदान किया है।



Source link