इंडिया में ‘विजय रथ’ पर सवार है ये एसयूवी, नेक्सॉन से लेकर थार तक सबको चटा दी धूल

इंडिया में ‘विजय रथ’ पर सवार है ये एसयूवी, नेक्सॉन से लेकर थार तक सबको चटा दी धूल


नई दिल्ली. जुलाई 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कुछ खास महीना नहीं था. पिछले महीने कुल 3,46,669 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या 3,43,026 थी. मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखी, जबकि हुंडई और टाटा मोटर्स की एनुअल सेल में क्रमशः 10.3% और 11.6% की गिरावट देखी गई. आइए जानते हैं कि जुलाई में किन SUVs को ग्राहकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला.

हुंडई क्रेटा
जुलाई में भी एसयूवी गाड़ियां खरीदारों की पहली पसंद बनी रहीं, जिसमें हुंडई क्रेटा ने टॉप स्पॉट हासिल किया. इसने 16,898 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने में 17,350 यूनिट्स से थोड़ी कम थी. इस मामूली गिरावट के बावजूद, यह मारुति ब्रेज़ा और महिंद्रा स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन + स्कॉर्पियो क्लासिक) से आगे रही, जिन्होंने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

टॉप 10 एसयूवी जुलाई 2025 जुलाई 2024 इयर ऑन इयर ग्रोथ/डिक्लाइन
हुंडई क्रेटा 16,898 17,350 -3%
मारुति ब्रेजा 14,065 14,676 -4%
महिंद्रा स्कॉर्पियो 13,747 12,237 12%
मारुति फ्रोंक्स 12,872 10,925 18%
टाटा नेक्सॉन 12,825 13,902 -8%
टाटा पंच 10,785 16,121 -33%
महिंद्रा थार 9,845 4,385 125%
टोयोटा हाइराइडर 8,814 7,419 19%
हुंडई वेन्यू 8,054 8,840 -9%
किआ सोनेट 7,627 9,459 -19%

ब्रेजा और स्कॉर्पियो
जुलाई 2025 में, मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा की 14,065 यूनिट्स बेचीं और महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की 13,747 यूनिट्स बेचीं. जबकि ब्रेज़ा की एनुअल सेल में 4 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई, स्कॉर्पियो ने 12 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की.

मारुति फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, जिसकी बिक्री 12,872 यूनिट्स रही, जबकि जुलाई 2024 में यह संख्या 10,925 यूनिट्स थी, जिससे 18 प्रतिशत की प्रभावशाली एनुअल ग्रोथ हुई.

नेक्सॉन और पंच
टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में अगली टाटा नेक्सॉन और पंच हैं, जिनकी बिक्री क्रमशः 12,825 और 10,785 यूनिट्स रही. हालांकि, दोनों मॉडलों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में काफी कम रही.

महिंद्रा थार
9,845 यूनिट्स की बिक्री के साथ, महिंद्रा थार जुलाई 2025 में सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इस ऑफ-रोड एसयूवी ने 125 प्रतिशत की महत्वपूर्ण एनुअल ग्रोथ दर्ज की.

बॉटम 3 में ये एसयूवी
आठवां, नौवां और दसवां स्थान टोयोटा हायराइडर मिडसाइज एसयूवी, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी ने क्रमशः हासिल किया. टीकेएम ने हायराइडर की 8,814 यूनिट्स बेचीं, जो जुलाई 2024 में 7,419 यूनिट्स से बढ़कर 19% एनुअल ग्रोथ दर्ज की. वहीं, वेन्यू और सोनेट की एनुअल सेल में क्रमशः 9 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की गिरावट आई.



Source link