इंदौर में रक्षाबंधन पर बारिश नहीं: कहीं हल्के बादल तो कहीं धूप; फिलहाल बारिश का कोई मजबूत सिस्टम नहीं; किसानों ने किया यज्ञ – Indore News

इंदौर में रक्षाबंधन पर बारिश नहीं:  कहीं हल्के बादल तो कहीं धूप; फिलहाल बारिश का कोई मजबूत सिस्टम नहीं; किसानों ने किया यज्ञ – Indore News


बारिश के लिए किसानों ने यज्ञ किया।

अगस्त का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है लेकिन इंदौर में एक भी दिन तेज बारिश नहीं हुई है। रक्षा बंधन के दिन भी सुबह से मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा कभी तेज धूप, तो कभी हल्के बादल छाए। फिलहाल कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण बारिश के आसार नहीं हैं

.

भानगढ़ में किसानों ने किया यज्ञ

शुक्रवार को इंदौर से सटे भानगढ़ गांव में बारिश की कामना को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया। गांव के मंदिर परिसर में सामूहिक यज्ञ में ग्रामीणों ने भाग लिया और इंद्र देव से बारिश की प्रार्थना की।

गांववासियों चेतन सिंह चौहान, धीरज सिंह चौहान और राजतिलक गुंड ने श्रद्धा के साथ यज्ञ में भाग लिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। यज्ञ के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

बीते पांच दिनों से अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है, जो सामान्य के आसपास है। इस दौरान ना केवल बारिश नहीं हुई, बल्कि कोई प्रभावशाली मौसम प्रणाली भी विकसित नहीं हुई है।

इंदौर और उज्जैन संभाग में खराब बारिश की स्थिति

इस बार इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इंदौर संभाग के 8 में से 5 जिलों में अब तक 13 इंच से भी कम वर्षा दर्ज की गई है। केवल अलीराजपुर और झाबुआ ही ऐसे जिले हैं जहां 20 इंच से अधिक बारिश हुई है।

शनिवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, शुक्रवार को देश में दो ट्रफ लाइन सक्रिय रहीं, लेकिन वे मध्य प्रदेश से काफी दूर थीं। शनिवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इसका असर इंदौर पर नहीं पड़ेगा।

हालांकि, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

एक हफ्ते का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 अगस्त 29.2 (+1) 23.2 (+1)
2 अगस्त 28.8 (0) 23 (+1) 1.2
3 अगस्त 29.8 (+1) 21.7 (0) 0.6
4 अगस्त 30.2 (+2) 22.3 (0) 1.4
5 अगस्त 31.0 (+3) 21 (-1)
6 अगस्त 31.1 (+3) 22 (0)
7 अगस्त 32.2 (+4) 22.2 (0)
8 अगस्त 30.8 (+3) 22.4 (0)



Source link