उमरिया में मां बिरासनी शक्तिपीठ में रक्षाबंधन का आगाज: श्रद्धालु पहले मां को अर्पित करते हैं पाट की राखी, फिर मनाते हैं त्योहार – Umaria News

उमरिया में मां बिरासनी शक्तिपीठ में रक्षाबंधन का आगाज:  श्रद्धालु पहले मां को अर्पित करते हैं पाट की राखी, फिर मनाते हैं त्योहार – Umaria News


मां बिरासनी शक्तिपीठ में रक्षाबंधन का आगाज

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित मां बिरासनी शक्तिपीठ में रक्षाबंधन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां श्रद्धालु सबसे पहले मां बिरासनी के दर्शन करते हैं। इसके बाद वे मां को पाट की राखी अर्पित करते हैं और तब जाकर रक्षाबंधन का त्योहार शुर

.

मां बिरासनी शक्तिपीठ मंदिर प्रदेश और देश भर में प्रसिद्ध है। त्योहारों के दौरान यहां श्रद्धालुओं का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु मां बिरासनी के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्थित राधा कृष्ण और हनुमान जी के भी दर्शन करते हैं।

रीवा से आई नीतू मिश्रा ने बताया कि वह सबसे पहले मां बिरासनी को राखी चढ़ाती हैं। उसके बाद ही वह अपने परिवार में त्योहार मनाती हैं और सभी को राखी बांधती हैं।

मां बिरासनी शक्तिपीठ के पुजारी छोटू के अनुसार, श्रद्धालु मां को पाट की राखी के साथ भोग प्रसाद भी चढ़ाते हैं। दर्शन के बाद वे अपने घर जाकर त्योहार मनाते हैं। मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही मंदिर समिति के सदस्य भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।



Source link