एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट

एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट


Last Updated:

Suryakumar Yadav Gives update on Fitness: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस अपडेट देकर तमाम फैंस को खुश कर दिया है.

एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेटभारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अगले महीने एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. उन्होंने फैंस के लिए बहुत फिटनेस अपडेट देते हुए बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है. सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में चल रहे रिहैब के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी की. जुलाई में उन्होंने म्यूनिख जर्मनी में निचले-दाएं पेट में स्पोर्ट्स हर्निया के लिए सर्जरी करवाई थी और फिर रिहैब के लिए CoE में पहुंचे.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत को एशिया कप दिलाने की तैयारी में जुट चुके हैं. शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दिखाया कि CoE में वो बल्लेबाजी फिर से शुरू कर चुके है. IANS के अनुसार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह के अंत से ही बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दिया था.

सूर्यकुमार ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्हें एक्सरसाइज करते और दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है. ये वीडियो उनकी फिटनेस की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे अब वो वर्कलोड बढ़ा रहे हैं जिससे मैच के लिए पूरी तरह से फिट होकर जल्दी वापसी करें. वीडियो के कैप्शन में सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “जो मुझे करना सबसे ज्यादा पसंद है उसे करने के लिए जल्दी से जल्दी वापस लौटने के लिए और इंतजार नहीं हो रहा.”

View this post on Instagram





Source link