ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 73 रन पर ढेर, 2 बैटर छू सके दहाई का आंकड़ा

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 73 रन पर ढेर,  2 बैटर छू सके दहाई का आंकड़ा


Last Updated:

इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम महज 73 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को114 रन से हराकर …और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 73 रन पर ढेर,  2 बैटर छू सके दहाई का आंकड़ाएलिसा हीली सस्ते में लौटीं पवेलियन.

नई दिल्ली. शेफाली वर्मा बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रही है. टीम में उनके रहते इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है. तेज गेंदबाज किम गार्थ की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को दूसरे अनधिकृत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 114 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

भारत ए ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम चार विकेट पर 187 रन बनाने में सफल रही. उसकी पारी का आकर्षण कप्तान एलिसा हीली की 44 गेंद पर खेली गई 70 रन की पारी थी. इसके जवाब में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचाने की स्थिति में नहीं दिखी और 15.1 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई.

भारत की केवल दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंच सकीं, जिनमें वृंदा दिनेश और मिन्नू ने क्रमशः 21 और 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ए की 29 वर्षीय तेज गेंदबाज गार्थ ने तीन ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 73 रन पर ढेर, 2 बैटर छू सके दहाई का आंकड़ा



Source link