कलेक्टर ने लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया।
जिले में रक्षाबंधन का त्योहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। आज भद्रा काल न होने और दिन भर मुहूर्त होने से सुबह से शाम तक राखी बांधने का दौर चलता रहा। कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई। वहीं महिला मोर्चा की सदस्यों ने SP को र
.
रक्षाबंधन के अवसर पर आज कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने लाड़ली लक्ष्मी एवं लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों के साथ हर्षोल्लास से त्योहार मनाया। कलेक्टर निवास पर आयोजित इस स्नेहिल समारोह में बहनों ने कलेक्टर को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
अपनी बहन से राखी बंधवाते एडवोकेट दिलीप राजपूत।
इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी अवनी तिवारी, दीपाली शर्मा, संस्कृति शर्मा, शिवांगी शर्मा, रिया शर्मा, आयुषी शर्मा एवं लाड़ली बहना वंदना शर्मा, साधना चौहान, सोनम भिलवारे, रानी खटीक द्वारा कलेक्टर को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा।
कलेक्टर ने सपत्नीक बहनों का पुष्पवर्षा एवं उपहार देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक नहीं, बल्कि परस्पर सुरक्षा, विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।

अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनातीं पटवारी मोनिका सिंह।
अपने संदेश में उन्होंने जिलेवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी आपदा या चुनौती के समय हमें एकजुट रहकर, भाईचारे और सहयोग की मिसाल पेश करनी चाहिए। सामूहिक प्रयासों से हम गुना जिले को विकास और खुशहाली की ओर अग्रसर कर सकते हैं।
इस अवसर पर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रचना शर्मा, सहायक ग्रेड-2 निधी शर्मा भी उपस्थित रहीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्यों ने SP को राखी बांधी। मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत सहित अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने SP अंकित सोनी को रक्षा सूत्र बांधा।

सिसोदिया कॉलोनी निवासी अनु जैन, तनु जैन, मनु जैन द्वारा हर्षवर्धन गोस्वामी को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया।

अपने भाई को राखी बांधती एडवोकेट अमोलिका धाकड़।

NFL में राखी का त्यौहार मनाती संध्या सिंह।

विवेक कॉलोनी में अपने भाई को राखी बांधती खुशी रघुवंशी और हर्षिका रघुवंशी।

आरोन थाना प्रभारी TI ब्रजमोहन भदौरिया को राखी बांधती SI माधवी तोमर।

फुलवारी कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर वीरेंद्र सिंह अहिरवार ने परिवार सहित मनाया। रक्षाबंधन का पवन पर्व उनकी दोनों बेटियां मुस्कान और श्वेता ने अपने दोनों भाई यशपाल एवं राहुल को राखी बांधी और सभी परिवार ने मिठाइयां एक दूसरे को खिला कर त्यौहार को मनाया।

अपनी बहन से राखी बंधवाते इंजीनियर सौरभ सक्सेना।

अपने परिवार के साथ राखी का त्यौहार मनाती एडवोकेट ज्योति चौहान।

धर्मवीर सिंह रघुवंशी अपनी बहन मिथिलेश रघुवंशी से ख्यावदा कॉलोनी गुना में राखी बंधवाते हुये।

सम्यक मंगल को राखी बांधते हुए रित्वी मंगल।