कैंसर पीड़ित मासूम को राखी बांधने पहुंचीं सैकड़ों बहनें: मुरैना में पिता-दादी की मौत के बाद मां करती है देखभाल, लंबी उम्र की कामना – Morena News

कैंसर पीड़ित मासूम को राखी बांधने पहुंचीं सैकड़ों बहनें:  मुरैना में पिता-दादी की मौत के बाद मां करती है देखभाल, लंबी उम्र की कामना – Morena News


मुरैना के बीलपुर गांव में गुरुवार का दिन भावुक कर देने वाला था। 12 साल का हर्ष सक्सेना, जिसे ब्लड कैंसर है, घर के आंगन में बैठा था। तभी गांव की सैकड़ों बहनें राखी और मिठाई लेकर उसके घर पहुंचीं। एक-एक बहन ने हर्ष की कलाई पर राखी बांधी और भगवान से उसकी

.

इतनी सारी बहनों को देखकर हर्ष की आंखों में चमक लौट आई और चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

पिता और दादी को भी था ब्लड कैंसर, दोनों की हो चुकी है मौत अंबाह विकासखंड के बीलपुर गांव का हर्ष सक्सेना अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके पिता बंटी सक्सेना को भी ब्लड कैंसर था। 29 जुलाई 2025 को, मात्र 35 साल की उम्र में, उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले, हर्ष की दादी पूनम सक्सेना की भी इसी बीमारी से मौत हो चुकी है।

अब हर्ष की देखभाल की जिम्मेदारी उसकी मां ज्योति सक्सेना पर है, जो गृहिणी हैं और परिवार का पालन-पोषण गांव की छोटी-सी जमीन से करती हैं।

एक साल पहले पता चला बीमारी का मार्च 2024 में हर्ष की तबीयत बिगड़ी तो ग्वालियर के शीतला सहाय कैंसर हॉस्पिटल में जांच हुई। रिपोर्ट में ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए। तभी से उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है, लेकिन इलाज का खर्चा बहुत ज्यादा है।

गांव वालों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ इलाज में खर्च पूरा करने के लिए गांव के लोगों ने चंदा किया और परिवार को सौंपा। लेकिन यह राशि ज्यादा दिन नहीं चल पाई। इसी बीच पिता की असमय मौत ने परिवार को और गहरे संकट में डाल दिया।

बहनों की राखी बनी हौसला रक्षाबंधन के दिन जब गांव की बहनें राखी बांधने पहुंचीं, तो यह दृश्य पूरे गांव को भावुक कर गया। हर्ष की मां ज्योति ने कहा इतने संकटों के बीच आज पहली बार मैंने अपने बेटे को इतना खुश देखा है। मुझे भरोसा है कि भगवान इन बहनों की दुआ जरूर सुनेंगे।



Source link