Last Updated:
Priyash Arya Century DPL 2025: प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. 23 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 52 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. प्रियांश के नाम डीपीएल…और पढ़ें

नई दिल्ली. प्रियांश आर्य ने अपने क्रिकेट करियर में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. उन्होंने ये कारनामा दिल्ली प्रीमियर लीग में किया. दिल्ली के प्रियांश ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की वहीं 56 गेंदों पर 111 रन बनाकर वह पवेलियन लौटे. प्रियांश ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़े. प्रियांश डीपीएल में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पहले सीजन में दो शतक जड़े थे जबकि मौजूदा सीजन में उनके नाम एक शतक है.
अर्पित–अनुज ने खेली शानदार पारी
प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में 3 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने.
प्रियांश आर्य का डीपीएल 2024 में प्रदर्शन
प्रियांश आर्य ने डीपीएल के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने 67.56 की औसत और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. उन्होंने 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 179.25 की स्ट्राइक रेट से 17 पारियों में 475 रन बनाए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 103 रन और करियर का सर्वश्रेष्ठ 141 रन शामिल थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें