भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने लखनऊ में अपने परिवार के साथ एक नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद आकाशदीप लखनऊ में शुक्रवार को अपनी बहन से मिलने पहुंचे। कैंसर से जूझ रही बहन और परिवार के साथ उन्होंने
.
नई गाड़ी के साथ इस खास पल को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- “ड्रीम्स डिलीवर्ड” चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मायने रखता है।” इस दौरान आकाश अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार शोरूम में नजर आए, जहां उन्होंने खुशी और गर्व के साथ यह नया पड़ाव सेलिब्रेट किया।
आकाशदीप ने गाड़ी खरीदने के बाद परिवार के साथ फोटो खिंचवाई।
एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर बहन को किया था डेडिकेट
आकाश दीप, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल चुके हैं, ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने अपनी इस शानदार उपलब्धि को अपनी बहन ज्योति को समर्पित किया था, जो कैंसर से जूझ रही हैं। दैनिक भास्कर ने पहले भी उनकी बहन की कहानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें ज्योति ने आकाश के समर्पण और प्रेरणादायक प्रदर्शन की सराहना की थी।

कार एजेंसी ने आकाशदीप की फोटो के साथ स्टैंडी लगाकर उनके इंग्लैंड दौरे को सेलिब्रेट किया है।
बैकग्राउंड पर बज रहा रुद्राष्टकम
आकाशदीप ने नई गाड़ी के साथ परिवार की 4 फोटो शेयर की हैं। एक फोटो में केवल बहनें और नई गाड़ी फॉरच्यूनर है। इस पोस्ट में बैकग्राउंड पर रुद्राष्टकम बज रहा है। लखनऊ के सरस्वती पुरम में रहने वाली उनकी बहन ज्योति और परिवार ने इस मौके पर आकाश के साथ उनकी खुशी में शिरकत की।
आकाश की मां लड्डूमा देवी और बहनोई नीतीश कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे। बिहार के रोहतास जिले से ताल्लुक रखने वाले आकाश ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज को क्रिकेट फैंस ने शुभकामनाएं दी हैं।
————————
ये खबर भी पढ़िए…
आकाशदीप बोले- इंग्लैंड में 10 विकेट लेना यादगार पल:क्रिकेटर मुकेश के साथ गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन; गायों को चारा खिलाया

क्रिकेटर को कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर वह लगातार मेहनत करता रहे तो एक न एक दिन उसका सपना जरूर पूरा होता है। यह बात भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लेने वाले क्रिकेटर आकाशदीप ने कही। वे शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार भी थे। दोनों ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। (पूरी खबर पढ़िए)