क्लास में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल: छतरपुर के मवई घाट स्कूल के टीचर निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश – Chhatarpur (MP) News

क्लास में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल:  छतरपुर के मवई घाट स्कूल के टीचर निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर के गौरिहार जनपद में शासकीय माध्यमिक शाला मवई घाट का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में प्राथमिक शिक्षक मनोज कुमार पाल क्लास के दौरान कुर्सी पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बच्चे कक्षा में बैठे हुए हैं।

.

जांच समिति की रिपोर्ट में दोषी पाया गया शिक्षक वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने मामले की जांच के लिए एक टीम का बनाई। 6 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरिहार से जांच की रिपोर्ट मिली। जांच में शिक्षक को दोषी पाया गया।

शिक्षक को किया निलंबित जांच रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक ने अपने काम के दौरान लापरवाही बरती और कर्तव्य पालन नहीं किया। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई साथ ही स्कूल का शिक्षण कार्य और अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं।

निलंबन का आदेश

इन सभी कारणों से मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत शिक्षक मनोज कुमार पाल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।



Source link