गंभीर में केवल 9 दिन जलप्रदाय का पानी शेष: डेम के कैचमेंट एरिया में की जा रही चैनल कटिंग – Ujjain News

गंभीर में केवल 9 दिन जलप्रदाय का पानी शेष:  डेम के कैचमेंट एरिया में की जा रही चैनल कटिंग – Ujjain News



गंभीर डेम में शुक्रवार को जलस्तर 158.89 एमसीएफटी रहा, जिसके चलते शहर के लिए फिलहाल 9 दिन के जलप्रदाय का पानी बाकी है। ऐसे में बारिश न होने की स्थिति में पीएचई द्वारा कैचमेंट एरिया में चैनल कटिंग का कार्य शुरू किया गया है।

.

खड़ोतिया ब्रिज के समीप नदी में पिछले दो दिन से चैनल कटिंग का कार्य जारी है। जेसीबी और पोकलेन मशीन के माध्यम से खुदाई शुरू है और पानी को आगे लाया जा रहा है, ताकि इसका उपयोग जलप्रदाय में किया जा सके। चैनल कटिंग के चलते 350 मीटर खुदाई कार्य करना है, जिसमें से शुक्रवार शाम तक 225 मीटर तक काम हो चुका है। फिलहाल चैनल कटिंग ही विकल्प है, क्योंकि शहर में जलप्रदाय को लेकर अभी भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है।



Source link