ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के राई का पुरा बस्ती में खस्ताहाल सड़कों के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। एक गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन गड्ढेदार और जलभराव वाली सड़क की स्थिति देखकर एंबुलेंस चालक व
.
इस आपात स्थिति में परिजन को महिला को स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासन तक भेजा गया है। ग्वालियर शहरी क्षेत्र में पहले से ही सड़कें अचानक धंसने की समस्या से जूझ रही हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों की दयनीय स्थिति सामने आ रही है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और गांव की सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खराब सड़कों से जुड़े कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।